Big NewshighlightNational

देश के लिए अच्छी खबर, घट रहा कोरोना का ग्राफ, 24 घंटे में 36,469 नए मामले

Breaking uttarakhand news

नई दिल्‍ली : देश के लिए अच्छी खबर है। कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट जारी रहा है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 36,469 नए मामले दर्ज किए गए हैं। 17 सितंबर को पीक पर पहुंचने के बाद से रोजाना सामने आ रहे नए मामलों की सांख्य में गिरावट शुरू हुई थी। अक्‍टूबर में डेली केसों की संख्‍या 50 हजार से नीचे आ गई और अब यह और कम होती जा रही है।

देश में कोरोना से रिकवर होने वाले मामलों की संख्या लगातार बढ़ रही है। ऐक्टिव केस लगातार कम हो रहे हैं, जो महामारी के कम होने का संकेत है। स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना के कुल 79,46,429 मामले आए हैं। पिछले 24 घंटों में 488 मरीजों की मौत हो गई, जिसके बाद महामारी से मृतकों की संख्‍या बढ़कर 1,19,502 पहुंच गई। सक्रिय मामलों में पिछले 24 घंटों में 27,860 की गिरावट देखी गई और फिलहाल देश में 6,25,857 सक्रिय मामले हैं। पिछले 24 घंटों में 63,842 मरीजों को डिस्‍चार्ज किया गया। अबतक कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्‍या 72,01,070 हो गई है। फिलहाल कोरोना का रिकवरी रेट 90.6% है।

Back to top button