highlightPithoragarh

उत्तराखंड : इस कंपनी में इतने कर्मचारी कोरोना पाॅजिटिव, 3 दिनों के लिए सील

Auto Mobile Company

 

कोटद्वार : राज्य में कोरोना के मामले लगातार कम होते जा रहे हैं। बावजूद, अभी खतरा कम नहीं हुआ है। कोरोना के मामले सामने आ ही रहे हैं। जरा सी लापरवाही भारी पड़ सकती है। ऐसे में सभी को कोरोना से सावधान रहने की जरूरत है।

ताजा मामला कोटद्वार का है। यहां एक ऑटो मोबइल कंपनी में तीन कर्मचारी कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं। कर्मचारियों को आइसोलेट कर दिया गया है। संस्थान में इन कर्मचारियों के संपर्क में आने वाले अन्य कर्मचारियों को भी क्वारंटीन कर दिया गया है।

एसडीएम योगेश मेहरा ने संस्थान को सैनिटाइज करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि संस्थान को कोरोना नियमों के अनुसार तीन दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। इस दौरान संस्थान को लगातार सैनिटाइज किया जाएगा।

Back to top button