highlight

रामनगर ब्रेकिंग : घास लेने जंगल गई दो महिलाओं पर बाघिन का हमला, एक की हालत गंभीर

Breaking uttarakhand news

रामनगर : कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के बिजरानी जोन में जंगल में घास लेने गई 2 महिलाओं पर बाघिन ने हमला कर दिया। जिसमे दोनों महिलाएं घायल हो गई। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिनमे एक महिला गम्भीर रूप से घायल है। बताया जा रहा है कि चोरपानी की यह महिलाएं अपने  घर से लगे कॉर्बेट के जंगल मे घास लेने गई थी। जहां दो शावकों के साथ बाघिन घूम रही थी। तभी दो घास काट रही महिलाओं पर बाघिन ने हमला कर उन्हें घायल कर दिया। इससे पहले भी इस क्षेत्र में बाघ वनकर्मियों को बीते पांच माह में 2 बार घायल कर चुका है। वहीं वन कर्मियों द्वारा महिलाओं को जंगल में घास काटने न आने की चेतावनी जारी की है।

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के कर्मियों का कहना है कि हर मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है। कैमरे ट्रेप लगाकर बाघिन की हर मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है। वहीं महिलाओं को इस क्षेत्र में न आने की चेतावनी दी गई है।

Back to top button