Big NewsTehri Garhwal

उत्तराखंड ब्रेकिंग : सेना के ट्रक का नहीं लगा ब्रेक, दो कारों को मारी टक्कर

Army truck brake fail

 

टिहरी: टिहरी जिले से बड़ी खबर है। सेना के ट्रक के ब्रेक नहीं लगे, जिस कारण वो दो कारों से टकरा गया। ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर चंबा और नरेंद्रनगर के बीच बेमुंडा में सेना के ट्रक से टक्कर लगने से दो कार क्षतिग्रस्त हो गईं। कार सवार एक महिला के सिर पर गंभीर चोट आई है। गनीमत रही कि हादसे में लोगों की जानें बच गई।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सेना का ट्रक ऋषिकेश से चंबा की तरफ जा रहा था। बेमुंडा के पास ट्रक का ब्रेक न लगने के कारण ऋषिकेश से केदारनाथ जा रही कार में टक्कर लग गई। कार में तीन लोग सवार थे, जिनको कोई चोट नहीं आई।

दूसरी कार नई टिहरी से ऋषिकेश जा रही थी। कार में पांच लोग सवार थे। कार में सवार एक महिला के सिर पर चोट आई है। घायल महिला को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फकोट में भर्ती कराया गया है।

Back to top button