Big NewsUdham Singh Nagar

बुरी खबर : काशीपुर में भीषण सड़क हादसा, 20 और 21 वर्षीय युवक की मौत

Breaking uttarakhand news

काशीपुर : काशीपुर में बड़ा सड़क हादसा हुआ जिसमे दो लोगों की जान चली गई। मौके पर सनसनी फैल गई। बता दें कि मामला काशीपुर के पैगा पुलिस चौकी के बाहर का है जहां मुख्य मार्ग पर खड़े 32 टायरा ट्रक के 14 टायरा लोडेड ट्रक से टकराने से 14 टायरा के चालक और परिचालक की मौत हो गई। मौके पर अपरा तफरा मच गई। वहीं मौके पर पुलिस पहुंची औऱ दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

वहीं दोनों मृतकों के परिवारवालों ने इस हादसे का जिम्मेदार पैगा चौकी पुलिस को ठहराया है। मिली जानकारी के अनुसार बीती रात करीबन 1 बजे रामनगर से रेता लेकर मुरादाबाद जा रहे 14 टायरा संख्या यूपी 21 सीएन 7822 की भिड़ंत पैगा पुलिस चौकी के बाहर खड़े 32 टायरा से हुई। इस हादसे में ट्रक चालक 21 वर्षीय शाहरूख और क्लीनर 20 वर्षीय मुरादाबाद निवासी नवाजिश की मौके पर ही मौत हो गई।दोनों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

Back to top button