highlightUttarakhand

उत्तराखंड में कोरोना मरीजों के लिए प्लाज्मा का रेट फिक्स, देने होंगे इतने रुपए

Plasma therapy

उत्तराखंड में अब कोरोना मरीजों को प्लाजमा लेने के लिए अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी। सरकार ने प्लाजमा का रेट फिक्स कर दिया है। सरकारी या प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कोविड मरीजों को ये पैसा देना होगा। कोविड मरीजों से प्लाजमा के लिए नौ हजार और 12 हजार रुपए लिए जाएंगे।

सरकारी या प्राइवेट अस्पताल के जनरल वार्ड में भर्ती मरीज को नौ हजार और प्राइवेड वार्ड में एडमिट मरीज को 12 हजार रुपए प्लाज्मा के लिए देने होंगे।

प्रभारी सचिव डॉ. पंकज कुमार पांडे ने बुधवार को इस आशय का आदेश जारी करते हुए प्लाज्मा/प्लेटलेट्स का शुल्क निर्धारित कर दिया है। नो प्रोफिट-नो लॉस के आधार पर राज्य के मेडिकल कॉलेजों एवं चिकित्सालयों के जनरल वार्डों में भर्ती मरीज को एफरेसिस मशीन से प्लाज्मा और प्लेटलेट्स लेने पर नौ हजार रुपये और मेडिकल कॉलेजों, चिकित्सालयों एवं निजी चिकित्सालयों के प्राइवेट वार्ड में भर्ती मरीज से 12 हजार रुपये शुल्क लिया जाएगा। राज्यपाल ने इसकी  स्वीकृति दे दी है।

Back to top button