EntertainmentNational

सपना चौधरी ने इस महीने की थी साधारण तरीके से वीर साहू से शादी, देखिए तस्वीरें

haryanvi dancer sapna chaudhary

हरियाणा डांसर और सिंगर सपना चौधरी के पति वीर साहू ने बेटे के जन्म होने की जानकारी देकर सबको चौंका दिया है। इससे फैन्स खुश भी हैं लेकिन नाराजा भी हैं क्योंकि सपना चौधरी ने शादी और प्रेग्नेंसी की बात छुपाई।

बता दें कि सपना ने इस साल की शुरुआत यानी की जनवरी में हरियाणवी सिंगर-राइटर वीर साहू से शादी कर ली थी। मिली जानकारी के अनुसार सपना चौधरी ने पहले वीर साहू के साथ कोर्ट मैरिज की और फिर वैदिक प्रभात आश्रम, जापलिनगंज बलिया में साधारण तरीके से शादी की थी। जानकारी मिली है कि सपना चौधरी ने 4 अक्टूबर को बेबी व्बॉय को जन्म दिया है।

haryanvi dancer sapna chaudhary

सपना चौधरी के पीआरओ ने एक निजी अखबार को बातचीत में बताया कि सपना चौधरी ने इस साल जनवरी में वीर साहू से कोर्ट मैरिज की थी। उन्होंने आगे कहा कि एक प्रोग्राम का आयोजन इस शादी जानकारी सभी को दी जानी थी, लेकिन उसी दौरान वीर साहू के फूफा का निधन हो गया था। इस वजह से इस प्रोग्राम को टाल दिया गया लेकिन फिर बाद में कोरोना के चलते देश में लॉकडाउन हो गया। इसके चलते सपना अपनी शादी की जानकारी नहीं दे पाईं।

Back to top button