Dehradunhighlight

उत्तराखंड ब्रेकिंग : इस दिन खुलेगी आपकी ये पसंदीदा जगह, तैयारियां शुरू

Breaking uttarakhand newsBreaking uttarakhand newsBreaking uttarakhand newsदेहरादनू: कोरोना के कारण बंद चिड़ियाघर को खोलने की तैयारी शुरू कर दी गई है। चिड़ियाघर को लाॅकडाउन के दौरान बंद कर दिया गया था। अब अनलाॅक-5 शुरू होने के साथ ही दून चिड़ियाघर 16 अक्तूबर से पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा। इसके लिए तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं।

अनलॉक-5 में पार्क और अन्य चीजों को खोलने की अनुमति दी गई है। चिड़ियाघर के वन क्षेत्राधिकारी मोहन सिंह रावत ने बताया कि 16 अक्तूबर से चिड़ियाघर को पर्यटकों के लिए खोलने की योजना है, जिसके लिए तैयारियां की जा रही हैं।

लाॅकडान के कारण बंद होने से चिड़ियाघर प्रशासन को भारी नुकसान हुआ है। जिसके चलते वन्य जीव और पक्षियों समेत सांपों के रखरखाव में तमाम दिक्कतें भी आईं हैं। चिड़ियाघर के फिर से खुलने से आर्थिक दिक्कतों का भी समाधान होगा और चिड़ियाघर में फिर से रौनक नजर आएगी।

Back to top button