Big NewsDehradun

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दी बहुत बड़ी राहत, इतने कम रेट पर होगा कोरोना टेस्ट

corona virusदेहरादून : सरकार ने कोरोना वायरस से अपनी लड़ाई को और तेज करते हुए एक बड़ा फैसला लिया और प्रदेश की जनता को राहत दी। सूबे में अब कोरोना के मरीजों की समय पर पहचान हो सके और इनका तुरंत इलाज शुरू हो ताकी संक्रमण को फैलने से रोका जा सके इसके लिए सरकार ने कदम उठाया है। जी हां उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार ने निजी लैबों पर एंटीजन रैपिड टेस्ट(आरएटी) का मुल्य निर्धारित कर दिया है। जी हां अब प्राइवेट लैब में आम जनता 719 रुपये में अपनी कोरोना जांच करा पाएंगी। सीएम  ने कोरोना से जंग लड़ने के लिए जनता को बहुत बड़ी राहत दी है।

आपको बता दें कि बकायदा इसके लिए स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने इसका आदेश भी जारी कर दिया है। अगर कोई लैब संचालक आदेश के विरुद्ध टेस्ट के नाम पर अधिक पैसा वसूल करता पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आपको बता दें कि अभी तक कई निजी लैब संचालक कोरोना जांच की आड़ में लोगों से मनचाही पैसा वसूल रहे थे जिस पर त्रिवेंद्र सरकार ने लगाम लगाते हुए मूल्य निर्धारित कर दिया है जिससे लोगों से कोरोना जांच के नाम पर लूट-खसौट कोई लैब वाला नहीं कर पाएगा औऱ लोग जांच करा पाएंगे।

Back to top button