Dehradun

ब्रेकिंग : दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एंटीजन किट खत्म, टेस्ट बंद, जनता परेशान

Breaking uttarakhand news

देहरादून : उत्तराखंड में कोरोना का कहर हर ओर फैल गया है। पहाड़ से लेकर मैदान तक कोरोना का साया है। विधानसभा, राजभवन, सचिवालय से लेकर हर विभाग में कोरोना ने दस्तक दे दी है। सरकार दावा कर रही है कि कोरोना काल में किसी भी मरीज को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होगी। सरकार हर चुनौती से लड़के तैयार है लेकिन राज्य के सबसे अस्पतास दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हालत खराब है। जी हां दून अस्पताल में रैपिड एंटीजन टेस्ट पिछले तीन दिन से बंद है जिसके चलते मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं लोग अब आरटी-पीसीआर जांच करा रहे हैं जिसकी रिपोर्ट आने में दो से तीन दिन का समय लग रहा है। लोगों को चक्कर काटने पड़ रहे हैं जिससे संक्रमण का खतरा ज्यदा है।

वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दून अस्पताल में एंटीजन किट खत्म है जि कारण एंटीजन टेस्ट को बंद कर दिया गया है जबकि प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना का कहना है कि एंटीजन किट की कोई कमी नहीं है। क्योंकि हमारे पास आरटी-पीसीआर जांच के पर्याप्त इंतजाम हैं, तो अब ज्यादातर यही जांच कराई जा रही है।

Back to top button