Dehradunhighlight

ऋषिकेश : पत्नी आई कोरोना पॉजिटिव तो पति हुआ डिप्रेशन का शिकार, करने लगा अजीब हरकतें

Breaking uttarakhand news

ऋषिकेश : डॉक्टरों ने दावा किया है कि जो कोरोना का शिकार हो रहे हैं और कोरोना से जंग जीत रहे हैं वो एक नई समस्या का शिकार हो रहे हैं। जी हां दावा किया जा रहा है कि जो कोरोना को मात दे रहा है वो डिप्रेशन का शिकार हो रहा है। ऐसा ही कुछ मामला ऋषिकेश के मुनि-की-रेती से सामने आया है जहां 14 बीघा निवासी व्यक्ति की पत्नी के कोरोना संक्रमित पाई गई जिससे पति डिप्रेशन में चला गया। डिप्रेशन का शिकार व्यक्ति एम्बुलेंस की छत पर चढ़कर अजीब हरकतें करने लगा औऱ हंगामा करने लगा। इससे वहां भीड़ जमा हो गई। ये खबर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है और इस वाक्या का वीडियो भी। आप तस्वीर में देख सकते हैं कि कैसे व्यक्ति एम्बुलेंस में चढ़कर अजीब हरकत कर रहा है। लोग उसे गाड़ी से नीचे उतार रहे हैं लेकिन वो हंगामा कर रहा है।

Back to top button