
ऋषिकेश : कोरोना काल में पुलिस के साथ होमगार्डों ने डटकर सड़कों पर खड़े होकर ड़्यटी की। कई लोगों कोसंक्रमण से बचाया लेकिन लापरवाह लोग अभी भी लापरवाह बने हुए हैं और संक्रमण फैलाने का काम कर रहे हैं। उत्तराखंड में पुलिस केसाथ कंधे सेकंधा मिलाकर ड्यूटी करते होमगार्ड भी कोरोना वॉरियर हैं लेकिन उनके साथ अक्सर बदसलूकी की जाती है। ताजा मामला मुनिकीरेती थाना क्षेत्र का है जहां ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड के पैर पर एक युवक ने कार चढ़ा दी। इतना ही नहीं रोकने पर उसने और उसके साथी ने होमगार्ड के साथ मारपीट की औऱ उसकी वर्दी फाड़ डाली। वहीं पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।
होमगार्ड के जवान जगमोहन ने मुनिकीरेती थाने में तहरीर दी और पुलिस को बताया कि वह शुक्रवार को कैलाश गेट बैरियर पर कोरोना ड्यूटी पर तैनात था कि इस बीच यहां से गुजर रहे एक कार चालक ने लापरवाही से कार चलाते हुए उनके पैर पर पहिया चढ़ा दिया। कहा कि जब उन्होंने कार चालक को रोका तो कार चालक और उसके साथ बैठे उसके साथ ने उसके साथ अभद्रता की और मारपीट की। साथ ही दोनों ने उसकी वर्दी तक फाड़ डाली।
वहीं थाना प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने होमगार्ड की तहरीर पर आरोपित वाहन चालक अभिनव पुत्र नरेंद्र कुमार निवासी वीरपुर खुर्द पशुलोक स्थल बैराज रोड ऋषिकेश व इकरामुल पुत्र गयासुल निवासी सौरव विहार दिल्ली के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।