Big NewsNational

बड़ी खबर : पांच सांसदों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, बढ़ गई सरकार की चिंता

Breaking uttarakhand news

नई दिल्ली : कोरोना का कहर देशर में फैला है. देश में प्रत्येक दिन करीब एक लाख लोग रोजाना कोरोना पाॅजिटिव पाए जा रहे हैं. कल ये संसद का मानसून सत्र शुरू होना है. लेकिन, उससे पहले ही सरकार की चिंता बढ़ गई है. पांच सांसद कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं. संसद सत्र से पहले सभी सांसदों का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है.

संसद के मानसून सत्र की शुरुआत सोमवार से होने वाली है. लेकिन उससे पहले हुई जांच में लोकसभा के पांच सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. अभी और सांसदों का कोरोना टेस्ट चल रहा है. माना जा रहा है कि अभी और सांसद भी कोरोना पॉज़िटिव हो सकते हैं.

इस बार कोरोना संकट के चलते संसद सत्र में सब कुछ बदला-बदला सा नजर आएगा. संसद सत्र के दौरान कोरोना की गाइडलाइन का पालन किया जाएगा. लोकसभा हर रोज 4 घंटे बैठेगी. ऐसे में शून्य काल की अवधि भी कम करके आधे घंटे कर दी गई है. सवालों का जवाब भी लिखित रूप में दिया जाएगा.

Back to top button