Big NewsDehradun

उत्तराखंड से बड़ी खबर : दून अस्पताल में कोरोना संक्रमित ढाई साल के बच्चे की मौत

2 and half year baby death by corona

देहरादून : उत्तराखंड में कोरोना का कहर किस कदर बरप रहा है उसका अंदाजा आप और हम कोरोना मरीजों के आंकड़़ों को देखकर लगा सकते हैं। आए दिन 1000 से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। आए दिन देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंह नगर और नैनीताल में कोरोना विस्फोट हो रहा है लेकिन तब भी लोग लापरवाह बने हुए हैं। वहीं इस बीच बड़ी खबर देहरादून के दून अस्पताल से है। जी हां दून अस्पताल में शुक्रवार को कोरोना संक्रमित एक ढाई साल के बच्चे की मौत हो गई है। जानकारी मिली है कि ढाई साल के बच्चे को कोटद्वार अस्पताल से दून रेफर किया गया था। बच्चे को वेंटिलेटर पर रखा गया था लेकिन देर रात बच्चे ने दम तोड़ दिया। वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। कोरोना का कहर उत्तराखंड में बच्चे से लेकर युवा और बुजुर्गों में बरप रहा है। अब तक प्रदेश में 300 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं कोरोना मरीजों का आंकड़ा 27 हजार के पार पहुंच गया है।

डिप्टी एमएस डॉ एनएस खत्री ने इसकी पुष्टि की है। डॉक्टर एनएस खत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि बच्चे के मल्टी ऑर्गन फैलियर होने की वजह से उसकी मौत हो गई। अस्पताल में जब बच्चे को लाया गया तो उसकी हालत बेहद नाजुक थी। सांस लेने में उसे कठिनाई हो रही थी। बच्चे की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।

Back to top button