highlightNainital

हल्द्वानी VIDEO : फीस माफी को लेकर आंदोलन कर रहे पार्षद को उठाने में छूटे पुलिस के पसीने

हल्द्वानी के बुध पार्क में पिछले 1 महीने से फीस माफी को लेकर आंदोलन कर रहे थे जिसके बाद उन्होंने भूख हड़ताल शुरू कर दी थी। वहीं आज पार्षद रोहित को पुलिस ने जबरन उठाया। इस दौरान जमकर हंगामा हुआ और पुलिस को पार्षद को धरना स्थल से उठाने के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ी। गौरतलब है कि प्राइवेट स्कूलों द्वारा ली जा रही थी फीस माफी के लिए 1 महीने से पार्षद रोहित और स्थानीय लोग धरना प्रदर्शन कर अनशन कर रहे हैं। स्थानीय लोगों की मांग है की प्राइवेट स्कूलों की फीस माफ की जानी चाहिए। वहीं आज हल्द्वानी पुलिस ने डॉक्टरों की टीम द्वारा मेडिकल चेकअप के बाद उनकी सलाह पर भूख हड़ताल में बैठे रोहित को उठाना चाहा लेकिन इस दौरान भारी हो हंगामा और पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस की कार्यकर्ताओं के साथ जम धक्का मुक्की हुई। महिला कांस्टेबलों ने भी कार्यकर्ताओं को अनशन से उठाने में कड़ी मशक्कत की। वहीं कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस द्वारा पार्षद को धरना स्थल से उठाकर अस्पताल पहुंचाया है।

Back to top button