Big NewsDehradun

उत्तराखंड ब्रेकिंग : कोरोना को मात देगी ये दवा, तेजी से ठीक होंगे Corona मरीज

aiims rishikesh

देहरादून : उत्तराखंड में कोरोना के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। राज्य में अब तक 25 हजार से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। एक्टिव मरीजों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। मौत का आंकड़ा जिस तेजी से बढ़ रहा है, वो अब लोगों को डराने लगा है। इस बीच कोरोना मरीजों के लिए राहत की खबर आई है।

कोरोना के मरीजों का इलाज अब तक जिन दवाओं से किया जा रहा था। उनके साथ अब एक और दवा भी शामिल हो गई है। राज्य में आइवरमेक्टिन नाम की दवा को कोरोना के इलाज के लिए अनुमति दी गई है। जानकारी के अनुसार यह दवा एल्बेंडाजोल की तरह ही काम करती है।

डीजी हेल्थ ने सभी जिलों के सीएमओ को दवा का प्रयोग कोरोना के इलाज में करने के निर्देश दिए हैं। साथ दवा की उपलब्धता को लेकर भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना के इलाज में गंभीरता बरतें और साथ ही खुद को भी सुरक्षित रखने के लिए जरूरी कदम उठाएं।

Back to top button