Nainital

नैनीताल ब्रेकिंग : मिट्टी का टीला ढहने से दो युवकों की दबकर दर्दनाक मौत

Breaking uttarakhand news

नैनीताल:- उत्तराखंड में नैनीताल जिले के भांकर गांव में मिट्टी का टीला ढहने से दो युवकों की दबकर दर्दनाक मौत हो गई है। पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भरकर, पोस्ट मोर्टेम के लिए भेज दिया है। नैनीताल जिले में भीमताल ब्लाक के दूरस्थ भांकर गांव में बीते दिन शुक्रवार शाम दो युवकों की मिट्टी के टीले के नीचे दबने से मौत हो गयी। पांडे गांव के रहने वाले दोनों युवक मिट्टी खुदान और ढलान की मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण किया करते थे। बीती शाम शुक्रवार को दोनों युवक मिट्टी के टीले से मिट्टी निकाल रहे थे कि अचानक मिट्टी भरभराकर इन दोनों के ऊपर गिर गई। लेबर का काम करने वाले दोनों युवकों की दबकर मौत हो गई जिनके नाम कमल और जीवन बताए जा रहे हैं। ग्रामीणों ने इस दर्दनाक घटना की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद भीमताल पुलिस टीम जिला पंचायत सदस्य अनिल चनौतिया के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर दोनों शवों को पोस्ट मोर्टेम के लिए भेज दिया है।

Back to top button