highlightNational

हरिद्वार: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की अस्थियां गंगा में विसर्जित

Breaking uttarakhand newsपूर्व राष्ट्रपति, भारत रत्न और कांग्रेस के दिग्गज नेता प्रणब मुखर्जी की अस्थियों हरिद्वार में आज बुधवार को प्रवाहित की गई। बेटे अभिजीत मुखर्जी ने अस्थियां विसर्जित की. जानकारी मिली है कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की अस्थियों को लेकर देर शाम उनके परिजन हरिद्वार पहुंचे थे. जहां हरिद्वार में उनके बड़े बेटे अभिजीत मुखर्जी ने स्थानीय तीर्थ पुरोहित की मौजूदगी में हर की पौड़ी स्थित पौराणिक ब्रह्मकुंड में अस्थियों को विधि विधान से मंत्रोच्चारण के साथ विसर्जित किया. इस दौरान जिला कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और भारी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे. मां गंगा में अस्थियों का विसर्जन करने के बाद परिजनों ने मृत आत्मा की शांति के लिए मां गंगा से कामना भी की. बेटे ने जानकारी दी कि पांच साल पहले मां की निधन के बाद उनकी अस्थियां भी हरिद्वार गंगा में विसर्जित की गई थी।

Back to top button