
देश में धोखाधड़ी का ऐसा मामला सामने आया है जिसे देख आप भी हैरान रह जाएंगे। आपको बता दें कि एक युवक ने अपनी एचआईवी पॉजिटिव होने की बात लड़की और लड़की वालों से छुपाई और शादी कर ली। जिसके बाद उसकी पत्नी भी कोरोना संक्रमित हो गई। इसके बाद पीड़िता की शिकायत पर महिला थाना पुलिस ने पति समेत चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी, दहेज उत्पीड़न समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. मामला हरियाणा के जींद का है जहां पीड़िता ने शिकायत करते हुए पुलिस को बताया कि उसकी शादी पिछले साल कैथल निवासी युवक के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही ससुराल के लोग उसे दहेज को लेकर प्रताड़ित करने लगे थे. वहीं इस दौरान उसका स्वास्थ्य भी खराब रहने लगा। वहीं जब महिला ने जांच कराई तो पता लगा कि वो एचआईवी संक्रमित है। महिला को बाद में पता चला कि उसका पति शादी से पहले ही एचआईवी पॉजिटिव था. महिला का आरोप है कि ससुराल वालों ने उसे बदनामी की बात कहते हुए चुप रहने को कहा औऱ साथ ही धमकी भी दी।
वहीं पीड़िता की शिकायत पर महिला थाना पुलिस ने उसके पति, ननद, ससुर सहित चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी, अमानत में ख्यानत, दहेज उत्पीडऩ समेत विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. महिला थाना प्रभारी शीला देवी ने बताया कि शिकायत के बाद पति समेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है.