
https://youtu.be/hPg0dxA-cYU
चम्पावत : जिले के टनकपुर क्षेत्र में श्रम विभाग में पंजीकृत मजदूरों के लिए राशन किट का वितरण किया गया। इस किट वितरण कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर मजाक बना। राशन वितरण कार्यक्रम को किया गया, लेकिन इसमें किसी तरह से व्यवस्थित इंतजाम नहीं किए गए। मजदूरों ने सोशल डिस्टेंडिंग का कोई ख्याल नहीं रखा। इस दौरान विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे, लेकिन वो भी केवल दूर से ही देखते रहे।
टनकपुर क्षेत्र में श्रम विभाग ने मजदूरांे में सहायता की मदद के लिए राशन किट का वितरण किया। राशन किट वितरण की सूचना क्षेत्र के लोगों को लगते ही बड़ी संख्या में लोग वहां जमा हो गए। इस दौरान जमा भीड़ राशन किट के टूट पड़ी। कई लोग बगैर मास्क के भी नजर आए। जबकि टनकपुर में कोरोना लगातार पैर पसार रहा है।
ऐसे में सरकारी कार्यक्रम में बगैर पुख्ता इंतजामों के इस तरह के आयोजन कराना कोरोना को दावत देने जैसा है। प्रवर्तन अधिकारी मीनाक्षी भट्ट का कहना है कि लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग लोगों को निर्धारित दूरी पर खड़ा रहने के लिए कहा गया था। लेकिन, राशन वितरण होते ही सभी लोग एक साथ जमा हो गए।