Big NewsHaridwar

हरिद्वार के अपर जिलाधिकारी और ARTO कोरोना संक्रमित, चौकी प्रभारी भी पॉजिटिव

Breaking uttarakhand news

हरिद्वार : उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी है। या यूं कहे की हरिद्वार में कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है। कोरोना का कहर अब लाख सुरक्षा के बाद अधिकारियों तक भी पहुंच रहा है। जी हां बता दें कि बीते दिन उत्तराखंड में 664 मामले आए वहीं 13 लोगों की मौत हुई जिसमे उत्तराखंड पुलिस का एक जवान भी शामिल हैं। बता दें कि हरिद्वार जिले में कोरोना का सबसे ज्यादा कहर बरप रहा है। बीते दिन हरिद्वार के अपर जिलाधिकारी व एआरटीओ भी संक्रमित पाए गए हैं। वहीं हरिद्वार के पथरी थाने में तैनात रहे कोरोना संक्रमित कांस्टेबल की मौत हो गई। जिसके बाद वहां के सभी पुलिसकर्मियों ने अपना कोरोना टेस्ट कराया। इसमे चौकी प्रभारी सहित तीन पुलिसकर्मी संक्रमित पाए गए हैं। जिसके बाद पुलिस चौकी सील कर दी गई है। इसके अलावा एसएसबी ट्रेनिंग सेंटर, ग्वालदम में 16 जवान और गौचर में आइटीबीपी के चार जवान संक्रमित मिले हैं। ग्वालदम में इससे पहले भी एसएसबी के 50 जवान संक्रमित मिल चुके हैं। इन्हें मिलाकर प्रदेश में अब तक 19235 लोग में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है। जिनमें से 13004 मरीज ठीक हो चुके हैं।

बता दें कि बीते दिन अल्मोड़ा में 27, बागेश्वर में 4, चमोली में 24, चम्पावत में 5, देहरादून 120, हरिद्वार 126, नैनीताल 39, पौड़ी में 20, पिथौरागढ़ में 36, रूद्रप्रयाग में 8, टिहरी में 26, उधमसिंहनगर में 183 और उत्तरकाशी में 46 नये मामले सामने आये हैं। प्रदेश में अब तक कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 19,235 तक जा पहुंचा है। इनमे से 13,004 ठीक हो चुके हैं। जबकि, 257 लोगों की मौत हो चुकी है। 62 कोरोना संक्रमित प्रदेश से बाहर जा चुके हैं। अब 5,912 सक्रिय संक्रमित हैं, जिनका उपचार किया जा रहा है।

Back to top button