Dehradunhighlight

ब्रेकिंग : देहरादून में दिन में छाया अंधेरा, तेज बारिश की आशंका

Breaking uttarakhand news

देहरादून में अचानक मौसम का मिजाज बदला। देहरादून में 3 बजे के आस पास दिन में अंधेरा छा गया। हल्की बौछारें भी कई इलाकों में पड़ी। वहीं देहरादून में तेज बारिश की आशंका है। आपको बता दें कि मौसम विभाग ने आज शुक्रवार को देहरादून समेत 7 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने देहरादून समेत पौडी, टिहरी, चमोली, पिथौरागढ़, नैनीताल और बागेश्वर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं मौसम विभाग ने 31 अगस्त तक मौसम का मिजाज यूहीं रहने का भी अलर्ट जारी किया है जिसे देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की जरुरत है। आपको बता दें उत्तराखंड मौसम विभाग ने आज शुक्रवार को देहरादून, पौड़ी, टिहरी, चमोली, पिथौरागढ़, नैनीताल और बागेश्वर जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश  की चेतावनी जारी की है। साथ ही कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिरने का भी अलर्ट जारी किया है। जिला प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही एसडीआरएफ टीम को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।

Back to top button