highlightUdham Singh Nagar

उत्तराखंड : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दो कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, किया गया सील

Breaking uttarakhand news

उधमसिंह नगर : उत्तराखंड में कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है। धीरे धीरे अब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी भी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। बीते दिन उत्तराखंड में रिकॉर्ड तोड़ मामले आए। गुरुवार को उत्तराखंड में कोरोना विस्फोट हुआ। कुल 700 से अधिक मामले उत्तराखंड में आए। सबसे बुरा हाल उधमसिंह नगर, नैनीताल, हरिद्वार और देहरादून का है। वहीं बड़ी खबर उधमसिंह नगर के गदरपुर से है जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को आज अग्रिम आदेशों तक बंद कर दिया गया है।  गदरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ अंजनी कुमार ने बताया कि गदरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के दो कर्मचारी कोरोनावायरस से पीड़ित पाए गए हैं जिनको उपचार के लिए भेजा गया व अन्य लोगों का डाक्टर व स्टाफ की सैंपलिंग की जा रही है मुख्य चिकित्सा अधिकारी के अग्रिम आदेश तक मरीजों के लिए अस्पताल परिसर को बंद किया जा रहा है। ऐसे में सवाल है कि अब अस्पताल के कर्मचारी ही कोरोना पॉजिटिव आ रहे हैं और अस्पताल बंद किए जा रहे हैं तो ऐसे में कोरोना के मरीज कहां जाएंगे और कैसे उनका इलाज होगा। क्योंकि परिसर के बंद होने पर मरीजों का इलाज नहीं हो पाएगा जिससे मरीजों को अन्य जगह भेजा जाएगा जिससे अन्य अस्पताल में भी लोड बढ़ेगा ऐसे मेंं यही कहा जाएगा कि कास तौर पर अस्पताल के कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए जाने चाहिए।

Back to top button