Big NewsDehradun

यात्रीगण कृपया ध्यान दें : डेढ़ घंटे पहले नहीं पहुंचे स्टेशन तो ट्रेन में नहीं करने दिया जाएगा सफर

Breaking uttarakhand news

देहरादून : यात्री कोरोना की रोकथाम के लिए जारी नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है। ऐसे में रेलवे ने यात्रियों पर सख्त रुख अपनाया है। जी हां रेल अधिकारियों ने निर्धारित समय पर स्टेशन न पहुंचने वाले यात्रियों को वापस लौटाने का फैसला किया है। इसके तहत सभी रेल कर्मचारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। आपको बता दें कि नियमों के तहत अगर अब जो यात्री 90 मिनट पहले रेलवे स्टेशन नहीं पहुंचेंगे उन्हें ट्रेन में यात्रा नहीं करनी दी जाएगी। 90 मिनट पहले यात्रियों को रेवले स्टेशन पहुंचना होगा और कोविड-19 के मद्देनजर लागू सारे नियमों का पालन करना होगा। वहीं इसके बाद सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग की जाएगी और सब सही पाए जाने पर ही ट्रेन में सफर करने की इजाजत होगी। रेलवे ने यात्रियों के व्यवहार पर खेद प्रकट किया है और सख्त रुख अपनाया हैष

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यात्री नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। कोई ट्रेन रवाना होने से 10 मिनट पहले पहुंच रहे हैं तो कोई सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। तो वहीं कोई लोग मजबूरी का बहाना बना रहे हैं जिससे रेलवे को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और खतरे में जी रहे हैं। इसी पर सख्त रुक रेलवे ने अपनाया है। देहरादून रेलवे स्टेशन के मुख्य वाणिज्य निरीक्षक एसके अग्रवाल ने बताया कि यात्रियों के इस रवैये से कर्मचारियों को ड्यूटी निभाने में दिक्कत आ रही है। उन्होंने कहा कि अब कर्मचारियों को सख्ती बरतने के निर्देश दे दिए हैं। अब अगर कोई यात्री निर्धारित समय के बाद आएगा तो उसे स्टेशन से वापस कर दिया जाएगा।

Back to top button