Dehradun

उत्तराखंड : डॉक्टर समेत गर्भवती महिला कोरोना पॉजिटिव

Breaking uttarakhand news

ऋषिकेश : उत्तराखंड में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। वहीं बीते दिन उत्तराखंड में कोरोना के 412 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई। जिसके बाद अब उत्तराखंड में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 15529 हो गई है। वहीं कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है जो थमने का नाम नहीं ले रहा है। बता दें कि ऋषिकेश में सरकारी अस्पताल में बीते दिन दो कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं। इनमें एक यहां तैनात चिकित्सक और दूसरी एक गर्भवती महिला है। एहतियात तौर पर सिटी रिस्पांस टीम ने महिला को एम्स में भर्ती किया है। जहां चिकित्सकों की देखरेख में उसका इलाज जारी है। साथ ही चिकित्सक ने खुद को होम क्वारंटीन कर लिया है। बीते दिन सोमवार दोपहर को देहरादून रोड स्थित एसपीएस राजकीय चिकित्सालय में दो कोरोना संक्रमित मामले आए। पहला मामला यहां तैनात एक वरिष्ठ चिकित्सक का है। कोविड रिपोर्ट की सूचना मिलते ही चिकित्सक ने खुद को होम क्वारंटीन कर लिया है। दूसरी पाॅजिटिव रिपोर्ट जल संस्थान कार्यालय निवासी एक गर्भवती महिला की है। जिसका इलाज के दौरान यहां कोविड टेस्ट लिया गया। जिसकी रिपोर्ट पाॅजिटिव आ गई। एहतियात तौर पर महिला को सीआरटी की टीम ने एम्स ऋषिकेश में भर्ती किया है। सीआरटी प्रभारी डाॅ एसएस यादव ने बताया कि मंगलवार को सरकारी अस्पताल में कोरोना संक्रमित दो मामले आए हैं। दोनों को आइसोलेट कर दिया गया है।

Back to top button