National

पश्चिम बंगाल में बीएसएफ ने किया महिला को गिरफ्तार, आधार-वोटर और पैन कार्ड बरामद

बीएसएफ को पश्चिम बंगाल में एक ओर कामयाबी मिली है। बीएसएफ की टुकड़ियों ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल के नादिया जिले के सीमा क्षेत्र से एक बांग्लादेशी महिला को गिरफ्तार किया है। महिला पर आरोप है कि वह मानव तस्करों की मदद से सीमा पार करने की कोशिश कर रही थी। उसके कब्जे से आधार कार्ड, वोटर कार्ड और पैन कार्ड बरामद हुए हैं। वहीं जांच की जा रही है कि आखिर महिला का असली मकसद क्या था औऱ ये कहां से क्यों आई थी और कहां जा रही थी। बता दें कि पश्चिम बंगाल में मानव तस्करों का गिरोह सक्रिय कई लोगों को बीएसएफ की टुकड़ी पकड़ चुकी है लेकिन ये काम जारी है जिन पर बीएसएफ की पैनी नजर है.

Back to top button