Champawat

उत्तराखंड : शारदा नदी का बढ़ा जलस्तर, पुलिस ने घाट क्षेत्र में किया अलर्ट जारी

 चम्पावत : पहाड़ों में हो रही लगातार बरसात के चलते टनकपुर की शारदा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है। जबकि टनकपुर पूर्णागिरि मार्ग पर कोरोडा नाले पर भी पानी आने से ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं टनकपुर शारदा घाट में शारदा नदी का पानी घाट के ऊपर तक बहने लगा है जिसको देखते हुए पुलिस ने घाट क्षेत्र में अलर्ट जारी कर आमजन को नदी के करीब ना जाने के निर्देश दिए गए है।जबकि बनबसा शारदा बैराज में भी पानी का डिस्चार्ज एक लाख क्यूसेक से ऊपर चल रहा है जिसको देखते हुए बैराज प्रबंधन ने भी बैराज में वाहनो के आवागमन को फिलहाल बंद किया हुआ है। पुलिस क्षेत्राधिकारी टनकपुर विपिन चंद्र पंत के अनुसार पहाड़ों में हो रही बरसात के चलते जहां सीमा से टनकपुर की नदियां नाले अपने उफान पर हैं उसको देखते हुए पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है। जहां पुलिस द्वारा शारदा घाट पर लोगों को पानी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए नदी से दूर रहने के निर्देश दिए गए हैं। वही बनबसा शारदा बैराज पर भी बैराज पुलिस चौकी नदी के बढ़ते जल स्तर पर नजर बनाए हुए हैं। शारदा नदी के बढ़ते हुए जलस्तर को देखते हुए टनकपुर व बनबसा पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है।

Back to top button