National

मशहूर टीवी एंकर ने किया सुसाइड, नौकरी को लेकर थी काफी परेशान

Badrinathदेश में सुसाइड के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। कई लोगों नौकरी के चलते तो कई लोगों ने तनाव के चलते मौत को गले लगाया। सुशांत सिंह राजपूत का मामला अभी तक गरमाया हुआ है। वहीं एक और सुसाइड की खबर है जिससे एक बार फिर से ह़ड़कंप मच गया है। मिली जानकारी के अनुसार पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके में शुक्रवार की सुबह एक टीवी एंकर ने अपने घर में फांसी लगा कर ली. मृत टीवी एंकर की पहचान प्रियंका जुनेजा के रूप में हुई है. पुलिस को उसके पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. प्रियंका का शव पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया गया है. उसके आत्महत्या करने के कारणों का पता लगाया जा रहा है. पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। जानकारी मिली है कि मृतक प्रियंका कई चैनल में काम कर चुकी हैं। वहीं वर्तमान में वह हरियाणा के एक यूट्यूब चैनल में एंकर के रूप में कार्यरत थीं। शुरुआती जांच में पता चला है कि प्रियंका अपनी नौकरी को लेकर काफी परेशान थी.

Back to top button