Udham Singh Nagar

उत्तराखंड : ट्रकों के बीच रोड पर पार्किंग से ग्रामीण परेशान, दुर्घटनाओं को न्यौता

Badrinathकिच्छा :निकटवर्ती क्षेत्र पिपलिया से गऊघाट को जाने वाले मुख्य मार्ग पर लम्बे समय से बीच रोड पर बेरोकटोक ट्रकों का खड़ा होना ग्रामीणों और राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है। इन ट्रकों से एक तरफ दुर्घटनाओं की संभावना बनी हुयी है। वहीं दूसरी ओर अति आवश्यक सेवाओं के लिए निकलने वाले वाहनों को भी इन ट्रकों के बीच रोड पर खड़े होने से निकलने में तमाम दिक्कतें आती हैं। कई बार ग्रामीणों ने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया परंतु क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के इन ट्रक चालकों से गहरे रिश्तो के कारण इन ट्रकों का खड़ा होना बंद नहीं हो रहा है। आज किच्छा गैस सर्विस की सिलेंडरों से भरी गाड़ी इन ट्रकों के आड़े तिरछे खड़े होने से फस गई। ट्रक चालक का इंतजार करने के घण्टों बाद भी कोई व्यक्ति इन ट्रकों को हटाने के लिए मौके पर नहीं पहुंचा।

गैस एजेंसी कर्मचारियों ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि यदि यही स्थिति रही तो किसी दिन एंबुलेंस, पुलिस की गाड़ियों के लिए भी रास्ता नहीं मिल पाएगा। बीते दिनों एक एक्सीडेंट से कुछ ग्रामीणों को गम्भीर चोटे आयी है। इस प्रकार अंधेरे में किसी बड़ी दुर्घटना से भी इनकार नहीं किया जा सकता।

Back to top button