
पिथौरागढ़ के मुनस्यारी क्षेत्र के कई गांवों में आपदा से हुए नुकसान का आंकलन के लिए उत्तराखंड भाजपा संगठन ने प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी और कैबिनेट मंत्री अरविंद पाण्डेय के नेतृत्व में नुकसान के आंकलन के लिए कमेटी बनाई। कमेटी ने आपदा प्रभावित गांवों का दौर कर आंकलन रिपोर्ट भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को सौंप दी है। रिपोर्ट के तहत मुनस्यारी तहसील में आपदा से काफी नुकसान हुआ। टांग गांव में 11, धामी गांव में 3 और गालागांव में भी आपदा से 3 लोगों की मौत हुई है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत का कहना है कि मुनस्यारी तहसील में आपदा से हुए नुकसान को लेकर वह जल्द मुख्यमंत्री से मुलाकात करने वाले हैं और नुकसान प्रभावित गांवों को आपदा प्रभावित क्षेत्र घोषित करने की मांग करेंगे ताकि मुआवजा राशि समेत जो काम प्रभावित क्षेत्रों में होने है वह जल्दी हो सकेंगे।