Haridwar

लक्सर से बड़ी खबर : भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने किया चक्का जाम, जमकर उड़ाई धज्जियां

लक्सर : एक ओऱ जहां हरिद्वार समेत लक्सर में कोरोना का कहर जारी है और पुलिस लोगों से मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिगं बनाए रखने की अपली कर रही है तो वहीं आज गुरुवार को 500 से ज्यादा कि संख्या में भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त चक्का जाम कर दिया। भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने नियमों को ताक पर रख हंगामा किया। इस मनमानी के कारण हरिद्वार समेत रुड़की और पुरकाजी रोड से आवागमन करने वाले लोगों को जबरन रोका गया जिस कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। पुलिस मौन खड़ी देखती रही। सूचना पाते ही मौके पर पहुंचे पुलिस बल के साथ भी भीम आर्मी कार्यकर्ताओं की नोकझोंक होती नजर आई। तो वहीं दूसरी ओर भीम आर्मी कार्यकर्ताओं द्वारा लोगों के वाहनों को जबरदस्ती मौके पर ही रोक कर रोड को जाम कर दिया गया। पुलिस प्रशासन द्वारा मौके पर लक्सर कोतवाली समेत पथरी थाना और खानपुर थाना पुलिस को भी मौके पर बुलाना पड़ा। वहीं एससी-एसटी एक्ट से जुड़े किसी केस में कार्रवाई की मांग को लेकर चक्का डाम किया। भीम आर्मी कार्यकर्ताओं द्वारा पुलिस और प्रशासन को खुली चेतावनी दे दी गई कि उनकी मांग पूरी ना होने तक रोड को खाली नहीं किया जाएगा।

वहीं उप जिला मजिस्ट्रेट पूरण सिंह राणा मौके पर पहुंचे जहां भीम आर्मी कार्यकर्ताओं को उनके द्वारा समझाने की कोशिश की, जिसके बाद भीम आर्मी कार्यकर्ताओं द्वारा अपनी मांगों संबंधित एक ज्ञापन उप जिला मजिस्ट्रेट को सौंपा गया। तब जाकर घंटों की कड़ी मशक्कत के पश्चात भीम आर्मी कार्यकर्ताओं द्वारा रोड को खाली किया गया। लेकिन बड़ा सवाल यह है कि लक्सर में 24 घंटे के अंदर एक साथ लगभग डेढ़ दर्जन कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। ऐसी विकट और गंभीर परिस्थितियों के मद्देनजर जहां पुलिस और प्रशासन कड़ी मश्क्कत से स्थिति पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं तो वही दूसरी और भीम आर्मी कार्यकर्ता सामाजिक दूरी की जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं। इस दौरान भीम आर्मी कार्यकर्ताओं द्वारा जमकर आजादी के नारे भी लगाए गए !

Back to top button