highlight

उत्तराखंड सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए मुंडवाया सिर, सरकार का किया पिंडदान!

Badrinathउधमसिंह नगर के किच्छा में काँग्रेसी कार्यकर्ता ने प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए सिर के बाल मुंडा कर सरकार का पिंडदान किया।गौरतलब है कि किच्छा नगर के मुख्य चौराहे पर काँग्रेस के कार्यकर्ताओं प्रदेश सरकार के खिलाफ जम कर नारे बाजी की और काँगेस के नगर अध्यक्ष और ब्लॉक अध्यक्ष ने अपना मुण्डन करा कर सरकार का पिंडान किया।प्रदर्शन कारियो की माने तो भाजपा की प्रदेश सरकार के तानाशाही रवैय्या अपनाये हुए।काँग्रेस के कार्यकर्ता जब प्रदेश में ठप पड़े विकास कार्यो, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज़ उठाते है तो उन पर फर्जी मुकदमे लगा कर आवाज़ दबाने का काम सरकार द्वारा किया जाता है।अतः यह प्रदर्शन का मकसद प्रदेश सरकार को चेताना है कि काँग्रेसी कार्यकर्ताओ पर लगे फ़र्ज़ी मुकदमे वापस लें।तथा होश के नाखून ले इसलिए आज सर मुंडा कर भाजपा सरकार का पिंडान किया है।

Back to top button