Almorahighlight

उत्तराखंड : चाय वाले के बेटे ने किया टाॅप, IAS बनना है सपना, 10वीं में थे इतने नंबर

Breaking uttarakhand newsरानीखेत: आज हाईस्कूल और इंटर की बोर्ड परीक्षाओं को परिणाम जारी किया गया। इसमें कई ऐसे बच्चों ने बड़ी सफलता हासिल की, जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों में कड़ी मेहनत की। अपने इसी मेहनत के दम पर उन्होंने ना केवल टाॅप किया। बल्कि लोगों के साथ उदाहरण भी पेश किया है। रानीखेत बाजार में चाय की दुकान चलाने वाले राजेंद्र सती के बेटे दीपक ने 12 वीं में प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल किया है। दीपक की यह सफलता कोई एक बार की नहीं, बल्कि उसने खुद को दसवीं में भी साबित किया था और इस बार पहले से ज्यादा नंबर लाए हैं।

चाय वाले के बेटे दीपक ने 12वीं में प्रदेश स्तर पर तीसरा स्थान पाया है। दीपक ने कभी ट्यूशन तक नहीं लगाया। इंटरमीडिएट बोर्ड की मेरिट सूची में प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले रानीखेत मिशन इंटर कालेज के मेधावी छात्र दीपक सती ने न सिर्फ स्कूल का मान बढ़ाया है वरन पूरे जिले को गौरवांवित किया है। दीपक के पिता राजेंद्र सती की सदर बाजार में चाय की दुकान है। दीपक ने हाई स्कूल बोर्ड की परीक्षा में भी राज्य में 15वां स्थान हासिल किया था।

दीपक ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व गुरूजनों को दिया है। वह भविष्य में प्रशासनिक सेवा में जाकर देश सेवा करना चाहते हैं। दीपक ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में सफलता के लिए कोई मानक निर्धारित नहीं है। बस लगन और मेहनत करनी चाहिए। दीपक की बड़ी बहन गीतांजलि सती उत्तराखंड इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में प्रदेश में 22वें स्थान पर रही थीं।

Back to top button