Nainital

उत्तराखंड ब्रेकिंग : 10वीं कक्षा में फेल होने पर छात्रा ने गटका जहर

Badrinathनैनीताल : उत्तराखंड में आज 10वीं और 12वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित किया गया। कई बच्चों ने टॉप किया तो कई बच्चे कम नंबर में संतुष्ट हुए लेकिन कुछ बच्चे ऐसे भी हैं जिन्हें निराशा हाथ लगी। लेकिन वो फिर से मेहनत कल अगले साल कामयाबी हासिल कर सकते हैं लेकिन कुछ बच्चे इसे सहन नहीं कर पाते और गलत कदम उठा लेते हैं। जी हां ऐसा ही कुछ कुछ किया कालाढूंगी क्षेत्र के कोटाबाग ब्लॉक के ग्राम पतलिया निवासी 10वीं की छात्रा ने। जानकारी मिली है कि फेल होने पर कालाढूंगी क्षेत्र की इंटर कॉलेज की कक्षा 10 की छात्रा ने जहर गटक लिया। जिसके बाद आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए हल्द्वानी रेफर किया गया गै।

जानकारी मिली है कि उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट देखते ही कोटाबाग ब्लॉक के ग्राम पतलिया निवासी एक छात्रा ने जहर गटक लिया। वो काफी निराश थी। जहर गटकने की भनक जैसे ही परिवार वालों को लगी परिवार वाले उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटाबाग लेकर गए।  छात्रा की हालत गंभीर है। डॉक्टरों ने गंभीर हालत को देखत हुए छात्रा को हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया है।

Back to top button