
किच्छा (मोहम्मद यासीन)-उधमसिंह नगर के किच्छा विधानसभा के शहीद देव बहादुर के गौरी कला गाँव में उत्तराखण्ड सरकार की तरफ से शिक्षा मंत्री अरविन्द पाण्डे श्रद्धांजलि देने पहुँचे|उन्होंने शहीद के परिवार वालो से मुलाक़ात की और उनको हर सम्भव सरकार की तरफ से मदद देने का भरोसा जताया। इसके साथ ही शहीद देव बहादुर के सम्मान में राजकीय प्राथमिक विद्यालय गौरीकला का नाम बदल कर शहीद श्री देव बहादुर राजकीय प्राथमिक विद्यालय गौरी कला रखा गया। ॉ
शिक्षा मंत्री ने कहा कि क्षेत्र के युवाओं के लिए शहीद देव बहादुर एक प्रेरणा बनेंगे। उन्होंने कहा कि देश के लिए शहीद हुए देव बहादुर के बलिदान को देख कर युवाओं के मन में देश भक्ति की भावना बढ़ेगी। शहीद देव बहादुर ने देश की सुरक्षा में अपने प्राणों का बलिदान दे कर अपने खानदान और आने वाली पीढ़ी तक का नाम रोशन कर गये। उन्होंने भगवान् से प्रार्थना करते हुए कहा कि इस विपदा की घडी में परिवार वालो को भगवान शक्ति प्रदान करें।