highlightNational

VIDEO VIRAL : बैल की जगह किसान की बेटियां जोत रही थी खेत में हल, सोनू सूद ने भिजवाया ट्रैक्टर

कोरोना काल में सोनू सूद लोगों की मदद करने को लेकर छाए रहे. सोनू सूद ने लॉकडाउन में फंसे लोगों को एक राज्य से दूसरे राज्य उनके घर पहुंचाया। गरीब लोगों की खास तौर पर सोनू सूद ने मदद की।लॉकडाउन में सोनू सूद लोगों के लिए मसीहा साबित हुए। सोनू सूद ने कई बसों के जरिए गरीबों को घर पहुंचाया और यहां तक की सोशल मीडिया के जरिेए भी मदद मांगने वालों की तुरंत मदद की। वहीं सोनू सूद एक बार फिर छा गए हैं। जी हां सोनू सूद ने हाल ही में आंध्रप्रदेश के एक गरीब किसान के घर ट्रैक्टर भी भिजवाया है.

सोनू सूद ने चित्तूर के गरीब किसान नागेश्वर राव को ब्रैंड न्यू ट्रैक्टर भिजवाया है. आंध्रप्रदेश के दूरगामी गांव में रहने वाले नागेश्वर के घर पर इस ट्रैक्टरका शुक्रिया अदा किया है। इस गिफ्ट को पाकर किसान खुश है। अब उनकी बेटियों को हाथों सो हल नहीं जोतना होगा। किसान ने कहा कि  रील लाइफ में सोनू भले ही विलेन हों लेकिन रियल लाइफ में वे हमारे लिए हीरो हैं. किसान औऱ किसान के पूरे परिवार ने सोनू सूद को धन्यवाद कहा।

बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे किसान राव और उनकी बेटियों का वीडियो सोनू सूद ने देखा और उनकी मदद की। ये वीडियो अब तक 1.4 मीलियन लोग देख चुके हैं।

Back to top button