Dehradun

बड़ी खबर : उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा परिणाम की तिथि का ऐलान

Badrinathदेहरादून । उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल व इंटर मीडिएट की परीक्षाफल की प्रस्तावित तिथि 29 जुलाई को घोषित कर दी गयी है, बोर्ड मुख्यालय रामनगर से परीक्षा परिमाण घोषित किया जाएगा। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय परीक्षाफल की घोषणा करेंगे। कोरोना महामारी ने उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा से लेकर परीक्षाफल घोषित करने के कार्यक्रम को पीछे धकेल दिया। अमूमन बोर्ड का परीक्षाफल पांच जून से पहले घोषित किया जाता रहा है। इस बार कोरोना संकट की तमाम दुश्वारियों के बीच बोर्ड की शेष परीक्षाएं ही जून के दूसरे पखवाड़े में आयोजित करनी पड़ीं। बोर्ड परीक्षा में दो लाख 71 हजार 690 परीक्षार्थी शामिल हुए हैं। इनमें इंटर के एक लाख 21 हजार 301 और हाईस्कूल के एक लाख 50 हजार 389 परीक्षार्थी शामिल हैं। अभी  हालांकि माना जा रहा है कि 29 जुलाई को ही परीक्षा परिणाम घोषित किया जाएगा ।

Back to top button