Big NewsHaridwar

हरिद्वार : पार्षद पति और समाजसेवी के बीच हाथापाई, एक ने जड़ा थप्पड़ तो दूसरे ने तानी चप्पल

Badrinathहरिद्वार के चंद्राचार्य चौक पर चल रहे निर्माण कार्यों को लेकर भाजपा नेता एवं पार्षद पति और समाजसेवी के बीच तू तू मैं मैं हो गई जो हाथापाई में भी बदल गई। बीच सड़क में जमकर ड्रामा हुआ। दोनों के बीच जमकर गाली गलौच हुई।

दरअसल चंद्राचार्य चौक पर जलभराव से बचने के लिए नाला निर्माण का कार्य चल रहा है। जिसके चलते आज शुक्रवार को सुबह रिलायंस की तार डालने वाले मजदूरों से गैस लाइन डैमेज हो गई। गैस लाइन से लीकेज होने पर गैस की गंध आने लगी। इसके बाद यह जानकारी स्थानीय पार्षद को दी गई। मौके पर पहुंचे पार्षद पति सचिन बेनीवाल ने गेल कंपनी के अधिकारियों को फोन किया। मौके पर गैस लीकेज की जांच के लिए कर्मचारियों को बुलवाया था।इसी दौरान वहां पर समाजसेवी डॉ. विशाल गर्ग और अधीर कौशिक भी पहुंच गए और उन्होंने नाला निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए शहरी विकास मंत्री के खिलाफ टिप्पणी कर दी। जिसके बाद भाजपा नेता सचिन बेनीवाल और अधीर कौशिक में तू-तू मैं-मैं शुरू हो गई। जो हाथापाई में बदल गई।

मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों को शांत करने का प्रयास किया हाथापाई होती देख चौराहे के दूसरे कोने पर खड़े पुलिस और सीपीयू कर्मियों ने आकर बीच बचाव किया और दोनों को अलग-अलग जाने को कहा।

Back to top button