Dehradunhighlight

उत्तराखंड के तीन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, कई रास्ते बाधित

Badrinathउत्तराखंड में बारिश का कहर जारी है। लगातार हो रही बारिश से नदियां उफाऩ में हैं और कई रास्ते बाधित है। चमोली में 10 मार्गों के बाधित होने की जानकारी है। रेस्क्यू जारी है। वहीं चमोली समेत कई जिलों में रास्ते बाधित हैं।

वहीं अभी लोगों के लिए परेशानी बढ़ सकती है। जी हां मौसम विभाग ने फिर से बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभाग ने तीन जिलों में शुक्रवार को भी बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार कई स्थानों पर भारी बारिश की आशंका है। पिथौरागढ़, बागेश्वर और नैनीताल के ज्यादातर क्षेत्रों में भारी बारिश का अलर्ट है। साथ ही कई जिलों में हल्की बारिश के भी आसार जताए हैं। इसको देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की जरुरत है।

आपको बता दें कि लगातार हो रही बारिश के कारण भूस्खलन से चमोली जिले के 10 संपर्क मार्ग बाधित हैं। वहीं बदरीनाथ हाईवे गुरुवार को लामबगड़ और भनेरपाणी में बंद हो गया था, जिसे सुबह सात बजे खोल दिया गया। रेस्क्यू कई जगहों पर जारी है। पिथौरागढ़ में बादल फटने से कई लोगों की मौत हो गई।

Back to top button