Big NewsPithoragarh

उत्तराखंड बिग ब्रेकिंग : पिथौरागढ़ जिले में टिड्डियों का बड़ा हमला, मक्का और धान की फसल चौपट!

Breaking uttarakhand newsपिथौरागढ़ : जिले के विकासखंड विण के तल्लीसार के बाद टिड्डियों का झुंड मूनाकोट ब्लाक के तड़ेमियां गांव पहुंच चुका है। टिड्डियों ने मक्का और धान की फसल चट कर दी है। सीमांत जनपद में टिड्डी दल का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। जिला कृषि अधिकारी अमरेंद्र चौधरी ने बताया कि दोनों स्थानों पर रसायन के साथ कृषि विभाग की टीम को भेज दिया गया। टिड्डियों के दल दोनों स्थानों पर मक्का और धान की फसल को काफी नुकसान पहुंचाया है। स्थानीय किसान धुआं लगाकर टिड्डियों के दल को भगा रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट में मिल रही जानकारी के अनुसार किसानों को टिड्डियों नकसान पहुंचाया है। किसानों ने टिड्डी दल से निजात दिलाने की मांग की है। टिड्डी दाल कुछ दिन पहले ही जिले में नेपाल के रास्ते पहुंचा था। तब से ही किसानों को इसका दर सत्ता रहा था। कृषि विभाग ने भी इसको लेकर अलर्ट जारी किया था। किसानों के लिए एडवाइजरी भी जारी की गयी थी।

Back to top button