Dehradunhighlight

उत्तराखंड ब्रेकिंग : जानें प्रदेशभर में कौन-कौन सी सड़कें हैं बंद, कहां कैसा है मौसम

Breaking uttarakhand news
ALL WEATHER ROAD
DEMO

देहरादून : राज्य आपदा परिचालन की ओर से जारी जानकारी के अनुसार प्रदेशभर में बारिश के कारण कई सड़कें अवरुद्ध हैं। कई ग्रामीण मार्ग भी बंद हैं। जानकारी के अनुसार जनपद बागेश्वर, हरिद्वार, देहरादून और चंपावत में मौसम साफ है। अन्य जनपदों में बादल छाए हुए हैं। चारधाम यात्रा मार्ग ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग तोता घाटी के समीप मलवा आने के कारण अवरुद्ध है। तवाघाट-सोबला बॉर्डर रोड मलवा आने के कारण अवरुद्ध है। अन्य चारधाम यात्रा मार्ग यातायात के लिए खोल दिए गए हैं।

चमोली-नंदप्रयाग हिलेरी पार्क में मलबा आने से जो मार्ग अवरुद्ध था वह खुल चुका है। चमोली-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग लांबगड़ और भनेर पानी के पास बंद था। दोनों जगहों से मार्ग को सुचारू कर दिया गया है। उत्तरकाशी जाने वाला एनएच-123 यमुनोत्री मार्ग खेसारीखड धन्वंतरि पब्लिक स्कूल के पास अवरुद्ध हो गया है। गंगोत्री मार्ग भटवाड़ी से आगे भुक्की में अवरुद्ध है।

Back to top button