Haridwarhighlight

आसमान से बरसी आफत, हर की पौड़ी ब्रह्मकुंड में गिरी आकाशीय बिजली, भारी नुकसान

हरिद्वार : उत्तराखंड में आसमानी आफत लगातार जारी है। पिथौरागढ़ जिले में भारी बारिश ने कहर बरपाया ही है। साथ ही दूसरे जिलों में भी आसमान से आफत बरस रही है। हरिद्वार में ब्रह्मकुंड के पास की दीवार पर रखे बिजली के ट्रांसफार्मर पर आकाशीय बिजली गिरने से ट्रांसफार्मर समेत दीवार ध्वस्त हो गई।

Breaking uttarakhand news

इससे मौसम सुहावना हो गया। वहीं, आने वाले दो दिनों में देहरादून, मसूरी क्षेत्र में बारिश होने की संभावना है। उधर, बारिश के कारण हुए भूस्खलन से बदरीनाथ हाइवे नंदप्रयाग के पास व भनारपानी में बंद है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आने वाले दो दिनों में देहरादून, मसूरी व आसपास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं एक से दो दौर तेज बारिश के हो सकती है।

Back to top button