highlightUttarkashi

उत्तरकाशी ब्रेकिंग : कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए 3 दिन तक बाजार बंद रखने का फैसला

Badrinathबड़कोट : नगर पालिका क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे कोरोना पाॅजिटीव के मामलें के बाद नगर व्यापार मण्डल और पुलिस प्रशासन ने तीन दिनों तक बाजार बन्द रखने का निर्णय लिया है। साथ ही नगर व्यापार मण्डल के व्यापारियों के कोरोना सेम्पल लिये जाने का सिलसिला जारी है।

मालूम हो कि नगर पालिका बड़कोट में एक सप्ताह में तीन मामलें आने के बाद हड़कम्प मचा हुआ है। वार्ड न 4 में और उसके बाद वार्ड न तीन में एक सब्जी विक्रेता पर कोरोना पाॅजिटीव मिलने के बाद नगर वासी दहशत में है , पाॅजिटीव आये सब्जी विक्रता और ग्राम फरी गंगटाड़ी के युवक की कोई ट्रेवल्स हिस्ट्री भी नही है जिससे जन समुदाय के बीच कोरोना वायरस के होने का अंदेशा लगाया जा रहा है। थाना बड़कोट में उपजिलाधिकारी सोहन सैनी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में नगर व्यापार मण्डल ने तीन दिनों तक यानी 21 जुलाई से 23 जुलाई तक बाजार बन्द रखने का निर्णय लिया है ताकी कोरोना की कड़ी को तोड़ा जा सकें।

नगर व्यापार मण्डल अध्यक्ष राजाराम जगुड़ी ने बताया कि नगर में सबसे अधिक प्रभावित व्यापारी होने वाले है क्यों कि बाहर से आने वाला व्यक्ति हो या नगर वासी सभी दुकानों में सामान खरीदने आ रहे है , व्यापारी ज्यादा प्रभावित न हो इसके लिए बाजार का कुछ दिन बन्द रखा जाना जरूरी है। उपजिलाधिकारी सोहन सैनी ने बताया कि नगर पालिका बड़कोट में हर सप्ताह कोरोना के मामले सामने आ रहे है और वार्ड न 3 और वार्ड न 4 में कोरोना पाॅजिटीव पाये जाने के बाद नगर व्यापार मण्डल के साथ मिलकर बाजार बन्द रखने का निर्णय लिया गया है और प्रथम दृष्टया तीन दिनों तक बाजार बन्द रहेगा उसके बाद मामले बढ़ते है तो बाजार को बन्द रखे जाने की तिथि भी बढ़ाई जायेगी।

इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष अनुपमा रावत, सीओ अनुज आर्य, थानाप्रभारी निरीक्षक डी.एस.कोहली, नगर व्यापार मण्डल के पदाधिकारी सहित दर्जनों व्यापारी मौजूद रहे।

Back to top button