
पिथौरागढ़ के कई इलाकों में बारिश का कहर बरपा। पिथौरागढ़ जिले में शनिवार के बाद रविवार की रात भी बादलों ने कहर बरपाया।मुनस्यारी के गैला गांव के तीन लोगों की मौत हो गई है। मृतकों की पहचान शेर सिंह, गोविंदी और ममता के रुप में हुई। वहीं गैला गांव में मकान जमींदोज होने से 11 लापता बताए जा रहे हैं, जबकि पांच घायल हैं। वहीं इसी तहसील के टांगा गांव में भूस्खलन के दौरान पहाड़ी से निकले मलबे के साथ तीन मकान भी बह गए। वहीं सीएम ने इस घटना पर दुख व्यक्ति किया और जिलाधिकारी को जरुरी निर्देश दिए।सीएम की पोस्ट
सीएम त्रिवेंद्र रावत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि पिथौरागढ़ में अतिवृष्टि से हुई जनहानि दुखद है। जिलाधिकारी पिथौरागढ़ को निर्देश दिए हैं कि राहत और बचाव कार्य में किसी तरह की कोताही न बरती जाए, प्रभावित क्षेत्र में तुरंत एसडीआरएफ की एक टीम और भेजी जाए तथा प्रभावितों को तत्काल अनुमन्य राहत राशि उपलब्ध कराई जाए। इसके साथ ही जरूरी सुविधाएं भी मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं। जो लोग अभी तक लापता हैं, उनकी खोज के लिए तत्काल युद्ध स्तर पर खोज अभियान शुरू किया जाए। अभी एसडीआरएफ की दो टीमें राहत व बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।