
नैनीताल : नैनीताल के रामनगर में राष्ट्रीय राज्य मार्ग 309 ग्राम पीरुमदारा में भीषण सड़क हादसा हुआ। जिसमे एक युवक की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार रामनगर नेशनल हाइवे 309 ग्राम पीरुमदारा में एक स्कूटी और इनोवा कार की जबरदस्त भिड़ंत हो गई जिसमे स्कूटी सवार गंभीर रुप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस और 108 को घटना की सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पुलिस और 108 पहुंची और घायल युवक को रामनगर संयुक्त चिकित्सालय उपचार के लिए ले जाया गया जहां घायल ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
https://youtu.be/ygrcwlCSrvs
जानकारी मिली है कि मृतक स्कूटी सवार रामनगर का रहने वाला था औऱ सेल्स मैन का करता था।वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मृतक के परिवार को इसकी सूचना दी।