highlightUdham Singh Nagar

उत्तराखंड : शहीद जवान के परिजनों से मिलने पहुंचे शिक्षा मंत्री, शहीद के नाम से जाना जाएगा ये स्कूल

Badrinathकिच्छा : लेह लद्दाख में शहीद हुए देव बहादुर सच में बहादुर थे जिन्होंने देश के लिए अपने परिवार और प्राणों की आहूति दी। उत्तराखंड समेत पूरा देश ये कभी नहीं भूलेगा। बता दें कि किच्छा, दौरीकला निवासी शहीद जवान देव बहादुर के घर आज सोमवार को शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे पहुंचे और शहीद को श्रद्धांजलि दी।  शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने शहीद के घर पर शहीद को भाव पूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुुए परिजनों के प्रति मर्मान्तक वेदनाएं एवं कृतज्ञता व्यक्त की।

आपको बता दें कि शनिवार को लेह लद्दाख में मातृभूमि की रक्षा में शहीद हुए 6/1 गोरखा रेजिमेंट के वीर जवान देव बहादुर शहीद हो गए। उनका पैर जमीन पर बिछी डायनामाइट पर पड़ गया था औऱ जोरदार धमाके में वो शहीद हो गए। शहीद देव गौरीकला, किच्छा जनपद उधमसिंह नगर के निवासी थे। वहीं आज शिक्षा मंत्री अरविंद पांड़े उनके परिजनों से मुलाकात करने उनके घर पहुंचे। इस दौरान अरविंद पांडे ने अमर शहीद देव बहादुर के सम्मान स्वरूप, सम्बंधित क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय का नाम देव बहादुर के नाम पर करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। अरविंद पांडे ने कहा कि अमर शहीद वीर जवान देव बहादुर का बलिदान अविस्मरणीय है।

आशंका जताई जा रही है कि शहीद देव बहादुर का पार्थिव शरीर आज शाम तक उनके आवाज पर पहुंचेगा।

Back to top button