Big NewsHaridwar

हरिद्वार : सिडकुल कंपनी के 224 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, प्रबंधन के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Badrinathहरिद्वार में बीते दिन 150 कोरोना मरीज सामने आने के बाद सनसनी फैल गई। धर्मनगरी हरिद्वार की सिडकुल की हिंदुस्तान यूनिलीवर कंपनी में बीते दिन तक 220 कर्मचारियों में कोरोना की पुष्टि होने से कंपनी समेत पूरे हरिद्वार पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। वहीं कंपनी में कोरोना का कहर थम नहीं रहा है। जानकारी मिली है कि सोमवार सुबह चार और कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसके बाद आंकड़ा 224 पहुंच तक गया है।

वहीं बढ़के मामले और मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने हिंदुस्तान लीवर कंपनी प्रबंधन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कंपनी पर कर्मचारियों को इकट्ठा कर कर्मचारियों और अन्य लोगों की जान खतरे में डालने का आरोप लगाया गया है। एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने इसकी पुष्टि की है।

जानकारी मिली है कि अब तक कंपनी के 224 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं वहीं 496 सैंपलों की रिपोर्ट आनी बाकी है।

Back to top button