highlightUttarkashi

उत्तरकाशी : पहाड़ में बढ़ते दुष्कर्म के मामले, नाबालिग का अपने ही गांव के युवकों पर आरोप

Badrinathउत्तरकाशी : मैदान के साथ-साथ अब पहाड़ों में भी दुष्कर्म के मामले बढ़ने लगे हैं। आए दिन नाबालिगों के परिजनों द्वारा मामला दर्ज कराया जा रहा है। ताजा मामला उत्तरकाशी के धनारी, डुंडा ब्लॉक का है। जहां एक नाबालिग ने दो युवकों पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है और तहरीर सौंपी है।

वहीं तहरीर के बाद राजस्व पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा किया औऱ जांच में जुटे। राजस्व पुलिस को दी गई तहरीर में नाबालिग और उसके परिजनों ने बताया कि वह 16 जुलाई की रात अपनी दीदी के घर पर थी। आरोप लगाया कि करीब 2 बजे रात को गांव के दो युवक जबरन उसके कमरे में घुसे और उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया। चीखने पर वो वहां से भाग निकले। वहीं राजस्व उपनिरीक्षक हरीश चंद्र ने नाबालिग की तहरीर पर पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और साथ ही नाबालिग की मेडिकल जांच कराई गई।

Back to top button