Haridwarhighlight

उत्तराखंड ब्रेकिंग : अचानक बजने लगा बैंक का सायरन, बुलाई गयी पुलिस, नजारा देखकर सब हैरान

Breaking uttarakhand newsलक्सर : आप सोच रहे होंगे कि चूहा कैसे सायरन बजा सकता है, वो भी किसी बैंक का, लेकिन यह सच है। बैंक का सायरन बजने से पुलिस से लेकर बैंककर्मी और अन्य लोग यहां से वहां दौड़ते नजर आए। आनन-फानन में संडे का दिन होने के बावजूद बैंक को खुलवाया गया। अंदर जो नजारा था, उसे देख सबकी जान में जान आई। सभी ने राहत की सांस ली। पहले सभी को ये डर सता रहा था कि कहीं बैंक में आग तो नहीं लग गई, जिसके कारण सायरन बज रहा है। लक्सर के उत्तराखंड ग्रामीण बैंक में अचानक सायरन बजने से अफरा-तफरी का माहौल रहा।

लगातार सायरन बजते हुए सुनकर बैंक के आसपास लोग बड़ी संख्या में जमा हो गए। इस बीच किसी ने लक्सर कोतवाली पुलिस को सूचना दी। लगातार बैंक में सायरन बजने की सूचना पर पुलिस के हाथ पैर फूल गए और आनन-फानन में लक्सर कोतवाली पुलिस बैंक के पास पहुंची। लगातार सायरन बजता देख पुलिस ने इसकी सूचना शाखा प्रबंधक को दी सूचना मिलते ही बैंक के कर्मचारी मौके पर पहुंचे।

पुलिस की मौजूदगी में बैंक के गेट को खुलवाया गया। जांच में पता चला कि एक चूहा बिजली की तारों के बीच फंसा हुआ था, जिस कारण सायरन लगातार बज रहा था। चूहे को निकालने के बाद सायरन खुद ही बंद हो गया। कई घंटे कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली। हालांकि पुलिस इसके पीछे टेक्निकल प्रॉब्लम को वजह बता रही है। पुलिस की मानें तो समस्या को ठीक कर दिया गया, जिसके बाद सायरन बजना बंद हो गया।

Back to top button