
किच्छा : उत्तराखंड के लिए चीन सीमा बॉर्डर से बुरी खबर आई। किच्छा के गौरीकला निवासी जवान देव बहादुर (24) पुत्र, शेर बहादुर सीमा पर शहीद हो गए। बेेटे की शहादत की खबर से परिवार समेत पूरे क्षेत्र में कोहराम मचा हुआ है। वहीं आस पास के लोगों को जमावड़ा घर में लग गया है।मिली जानकारी के अनुसार बीते दिन शनिवार रात को गश्त के दौरान जवान देव बहादुर का पैर जमीन पर बिछी डायनामाइट पर पड़ गया। जिसके बाद जोर दार धमाका हुआ और वो शहीद हो गए। घटना की जानकारी परिवार को रात करीब 11 बजे मिली। जानकारी मिली है कि शहीद जवान 2016 में भारतीय सेना के 6/1 गोरखा रेजिमेंट के बैच भर्ती हुआ था।